रुड़की। ( बबलू सैनी ) केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भुपेन्द्र सिंह यादव इंडियन सोसाइटी ऑफ लेबर इकोनोमिक्स के 62वें सालाना लेबर इकोनोमिक कॉन्फ्रेंन्स का उद्घाटन करेंगे, जिसका आयोजन 11 स 13 अप्रैल 2022 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (आईआईटी रुड़की) में किया जाएगा। तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन आईआईटी रुड़की के डिपार्टमेन्ट ऑफ हृमेनिटीज एण्ड सोशल साइन्सेज द्वारा होगा, इस मौके पर जाने-माने दिग्गज एवं विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।
आईएसएलई के सालाना सम्मेलन का आयोजन 1958 के बाद से हर साल किया जा रहा है। हालांकि कोविड महामारी के चलते 2020 और 2021 में यह आयोजन नहीं हो सका। कोविड के बाद यह देश का सबसे बड़ा अकादमिक आयोजन होगा। इस साल सम्मेलन में चर्चा के विषय होंगे, रोजगार की चुनौतियां, माइग्रेशन और विकास तथा श्रमिकों की सुरक्षा, इसके अलावा सम्मेलन से पहले 10 अप्रैल 2022 को ‘कार्य के भविष्य’ विषय पर एक सिम्पोसियम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें दक्षिणी देशों के प्रख्यात विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी, डायरेक्टर, आईआईटी रुड़की ने कहा कि ‘आईआईटी रुड़की को इस प्रतिष्ठित सालाना सम्मेलन का आयोजन करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमारे परिसर में आयोजित इस सम्मेलन में जाने-माने अर्थशास्त्री हिस्सा लेंगे और हमारे अध्यापकों और छात्रों को उनसे बातचीत करने का अवसर मिलेगा। प्रोफेसर दीपक नायर प्रेजीडेन्ट, इंडियन सोसाइटी ऑफ लेबर इकोनोमिक्स एवं पूर्व वाईस- चांसलर, दिल्ली युनिवर्सिटी ने कहा कि ‘तकनीक में बदलाव के चलते श्रम के कार्य के भविष्य में नई चुनौतिया उबर रही है, जिनसे निपटने के लिए शिक्षा और कौशल में बदलाव लाना बहुत जरूरी है। यह सम्मेलन भारत एवं दुनिया भर के संदर्भ में इन चुनौतियों पर रोशनी डालेगा।’ प्रोफेसर अलख एन. शर्मा, सम्मेलन के प्रेजीडेन्ट एवं डायरेक्टर, इंस्टीट्यूट ऑफ हृमन डेवलपमेन्ट, नई दिल्ली ने कहा कि ‘यह सम्मेलन भारत के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर रोशनी डालेगा और श्रमिकों के लिए रोजगार सृजन, माइग्रेशन एवं सामाजिक सुरक्षा जैसे पहलुओं पर नीति निर्माण पर चर्चा को बढ़ावा देगा। यह सम्मेलन श्रम, रोजगार एवं विकास से जुड़े इन सभी मुद्दों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मंच है। प्रोफेसर एस.पी. सिंह, डिपार्टमेन्ट ऑफ हृमेनिटीज एण्ड सोशल साइन्सेज ने कहा कि ‘यह सम्मेलन अकादमिकज्ञों और नीति निर्माताओं को उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा, जहां उन्हें श्रम से जुड़े मुद्दों और नीतियों पर अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। भारत के बाहर से कई विशेषज्ञों सहित लगभग 500 प्रतिभागी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्लेनेरी एवं टेकनिकल सत्रों के अलावा मैमोरियल लैक्चर्स, पैनल चर्चाएं भी होगी। इसके अलावा ‘उत्तराखण्ड में आजीविका एवं रोजगार के सुधार’ पर एक सिम्पोसियम भी सम्मेलन का आकर्षण केन्द्र होगा। यह सिम्पोसियम उत्तराखण्ड के पहाड़ों में आजीविका के विकल्पों की कमी के चलते श्रमिकों के माइग्रेशन के मुद्दे पर रोशनी डालेगा। क्षेत्र से लोगों के माइग्रेशन को रोकने के लिए जारी नीतियों पर चर्चा एवं बहस की आवश्यकता पर जोर देगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share