रुड़की/भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )
आज बी.डी. इंटर कॉलेज भगवानपुर में “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं सहित देशवासियों में मातृभूमि के प्रति प्रेम जागृत करना है तथा उन महान शहीदों एवं क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देना है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करके सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है। श्री गर्ग ने बताया कि 9 अगस्त 2023 से चलाए गए इस अभियान में भारत वर्ष के 2 लाख से अधिक गांव की मिट्टी एकत्रित करके अमृत कलशो में भरकर देश की राजधानी दिल्ली ले जाएगी, जहां पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरे देश से एकत्रित इस मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। वरिष्ठ शिक्षक संजय पाल ने बताया कि बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में 35 से अधिक गांव के छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं। यह सभी छात्र-छात्र अपने गांव से मिट्टी लेकर आए, इस मिट्टी को इस अमृत कलश में भरकर दिल्ली ले जाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कक्षा-10 के छात्र समीर ने प्रथम, कक्षा- 9 की छात्रा कु. आसना ने द्वितीय तथा कक्षा-12 की छात्रा कु. सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संजय पाल, श्रीमती पारुल देवी, श्रीमती अनुदीप, सुधीर सैनी, रजत बहुखंडी, निखिल अग्रवाल, नेत्रपाल, विजय त्यागी, कल्पना सैनी, अर्चना पाल, रितु वर्मा, संगीता गुप्ता, जुल्फिकार, आंचल सैनी, रोहित, बृजमोहन, राजकुमार, वसीम, हर्षित, लोकेश तथा सैयद त्यागी आदि मौजूद रहे।