रुड़की।  ( बबलू सैनी ) ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर पिछले 8 सालों से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में गाँव-गाँव, गली-गली जाकर ‘मिशन कोई ना रहे अशिक्षित’ के तहत शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है। इसी क्रम में सत्र 2022-23 के लिए अलग-अलग स्कूल-कॉलेजों में गरीब, बेसहारा, अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनको शिक्षित बनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर असहाय, विकलांग छात्र-छात्राओं को शिक्षा सामग्री पहुँचा रहा है। ट्रस्ट के फाउण्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने बताया कि इसी क्रम में आज नई किरण पब्लिक जूनियर हाईस्कूल सिकंदरपुर भैंसवाल के कुछ अनाथ व असहाय बच्चों को कॉपी-किताबे, बैग, पेंसिल आदि सामग्री वितरित की गई। साथ ही बच्चों व उनके माता-पिता से अपील की गई कि वह अपने आस-पास के सभी बच्चांे को शिक्षित बनाने मंे ट्रस्ट का सहयोग करें। यानि अगर आपके आस-पास कोई भी बच्चा, जो स्कूल न जाता हो, तो ट्रस्ट को सूचित करें। ट्रस्ट उस बच्चे की हर संभव मदद करेगा और सरकार की सभी शिक्षा सम्बंधित योजनाआंे से बच्चों को लाभ दिलायेगा। अंत मंे नदीम खान उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने सभी से अपील की कि सभी बच्चे मन लगाकर मेहनत से पढ़ाई करंे, आपको शिक्षा से संबंधित जो भी जरूरत हो, ट्रस्ट आपकी सभी जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने सभी बच्चों से मेहनत के साथ बेहतर अंक लाकर परीक्षा में उत्तीर्ण होने की अपील की। साथ ही कहा कि वह शिक्षा के माध्यम से अपना और अपने परिवार का भविष्य उज्जवल बनायें। आज कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मास्टर जाबिर, मास्टर टिंकु गौतम, रिजवान, अंजुम फातिमा समेत समस्त स्कूली स्टाफ व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share