रुड़की। ( बबलू सैनी ) हरिद्वार रुड़की रोड़ स्थित कोर कॉलेज में छात्रों के एमएनसी कंपनियों में साक्षात्कार एवं चयन की प्रक्रिया निरंतर रुप से चल रही है। इसी कड़ी में केपी रिलायबल टेक्निक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने संस्थान के अंतिम वर्ष के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ऑन केंपस साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन किया। कंपनी की ओर से ड्राइव का संयोजन पंकज दुबे एचआर केपी रिलायबल टेक्निक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया। संस्थान की प्लेसमेंट सेल की प्रो. इंचार्ज दिव्या मिश्रा ने जानकारी दी कि दो चरणों मंे चली प्रक्रिया के पहले चरण में 30 छात्र शॉर्टलिस्ट हुए, जिनका अंतिम इंटरव्यू कंपनी के एचआर के साथ हुआ, जिसको सफलतापूर्वक क्वालीफाई करके 20 छात्र क्वालिटी इंस्पेक्टर के पद के लिए चयनित हुए। एचआर पंकज दुबे ने बताया कि इस वर्ष कोर कॉलेज के बच्चांे के अच्छे प्रदर्शन के चलते हर वर्ष कंपनी कोर कॉलेज के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती रहेगी। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सिद्धार्थ जैन ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्थान के डीन कंप्यूटिंग डॉ. सागर गुलाटी, निदेशक डॉ. बी.एम. सिंह, महानिदेशक डॉ. एस.पी. गुप्ता एवं चेयरमैन इंजी. जे.सी. जैन ने सभी चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं इसे संस्थान की प्रैक्टिसेज एवं कुशल शिक्षण की जीत बताया। चयनित छात्रों में आलोक रमन, शशांक, कार्तिक, जीत, अमीर, फिरोज, रोहित, चिराग, अभिषेक, हर्ष, गौरव, मयंक, उत्कर्ष, रजत, लक्ष्य, तुषार, शुभम, जतिन, मुकुल आदि शामिल रहे। प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन कैरियर डेवलपमेंट सेल के सदस्यों हिमानी, अर्चना एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की पफेकल्टी डाक्टर नितीश दत्त ने किया। सभी चयनित छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों में खुशी का माहौल दिखा एवं सभी ने एक स्वर में संस्थान का आभार प्रकट किया।
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार