Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / हिमालयन इंस्टीट्यूट फाॅर रुरल अवेकनिंग (हीरा) टीआई के तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में पराक्रम दिवस पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

हिमालयन इंस्टीट्यूट फाॅर रुरल अवेकनिंग (हीरा) टीआई के तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में पराक्रम दिवस पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज हिमालयन इंस्टीट्यूट फाॅर रुरल अवेकनिंग (हीरा) टीआई के तत्वाधान से सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में पराक्रम दिवस के अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान हीरा टीआई की प्रोजेक्ट मैनेजर सीमा ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन बचाने के लिए खून चढाने की जरूरत पडती है। दुर्घटना, रक्तस्त्राव, प्रसवकाल और आॅपरेशन आदि अवसरों में शामिल है, जिनके कारण अत्यधिक खून बह सकता है। इस अवसर पर उन लोगों को खून की आवश्यकता पडती है। थेलेसिमिया,  ल्यूकिमिया, हीमोफिलिया जैसे अनेंक रोगों से पीडित व्यक्तियों के शरीर को भी बार-बार रक्त की आवश्यकता रहती है। अन्यथा उनका जीवन खतरे में रहता है। जिसके कारण उनको खून चढाना अनिवार्य हो जाता है। स्वान कार्यक्रम में परामर्शदाता रोहित कुमार ने बताया कि रक्तदान किसी भी लाईसेन्स युक्त ब्लड बैंक में किया जा सकता है। यह सुविधा सभी जिला-चिकित्सालयों में भी उपलब्ध है। मान्यता प्राइज एजेन्सियों जैसे रोटरी क्लब, लायंस क्लब आदि द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। इनमें से किसी भी अधिकृत सील पर आप स्वेच्छा से निश्चित होकर रक्तदान कर सकते हैं। कार्यक्रम में मदर टेरेसा ब्लड बैंक से स्वयंसेवक व हीरा टीआई से रोहित पाल, आदर्श कुमार, कुमारी पिंकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share