रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) तहसील कैम्प कार्यलय पर  प्रदेश अध्यक्ष अ. मानवाधिकार संगठन ब्यूरो नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व देश की स्वतंत्रता क्रांति के क्रांतिवीर, महान व्यक्तित्व, आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 126वें जयंती वर्ष पर जयंती कार्यक्रम आयोजित कर अधिवक्ताओं व ब्यूरो पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा मंे भाजपा नेता जैन ने कहा कि देश की आजादी के लिए अंग्रेजी हुक्मरानों को खदेड़ने के लिए जिस प्रकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जापान के साथ मिलकर आजाद हिंद फौज का गठन कर एक जीनियस देशभक्त होने का परिचय दिया था और द्वितीय विश्वयुद्ध के समय स्वतंत्रता प्राप्ति में अहम भूमिका निभाई थी। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सिद्धांतों व आदर्शों पर चल देश को विकास स्तर पर ले जा विश्व पटल पर नई पहचान दिलाकर नए भारत का निर्माण कर रहे है। प्रातःकाल एडवोकेट नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में महानगर के प्रबुद्ध नागरिकगणों ने मिलकर सुभाषगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. बीएल अग्रवाल ने की। श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता रवींद्रपाल वर्मा, रामगोपाल शर्मा, एडवोकेट नीलकमल, जैन समाज अध्यक्ष नरेंद्र जैन, अल्पसंख्यक प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी अफजल अली, शहजाद, पवन शर्मा, प्रोफेसर डाॅ. रुचि, अनुज आत्रेय, मारवाड़ी शम्भू, जगमोहन पटवा, मानव पटवा, सचिन गोंड़वाल, सुमित बिरला, नरेश कुमार नागियान, पंकज जैन, सोनू गुज्जर, ब्रजेश सैनी, ऋषिपाल बर्मन आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share