रुड़की। ( बबलू सैनी )
8 अगस्त को पुष्पेन्द्र सिंह चौहान पुत्र स्व0 महेन्द्र सिंह चौहान निवासी M2 B शिवलोक कॉलोनी, हाल निवासी प्रधानाचार्य रा0उ0मा0वि0 जसवावाला ने थाने पर आकर बताया कि अज्ञात आरोपियों द्वारा स्कूल की स्मार्ट क्लास प्रथम तल, कक्ष-05 के अन्दर से स्मार्ट क्लास का सामान (एक इन्वर्टर, 8 बैटरिया waldo, एक key बोर्ड, एक UPS, एक म्यूजिक सिस्टम) को चोरी कर लिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 380/457 भादवि का अपराध पंजीकृत किया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 नवीन नेगी के सुपुर्द की गयी। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष पिरान कलियर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण कार्तिक पुत्र दर्शन लाल (20), मोनू पुत्र कल्लू (21) निवासीगण ग्राम जस्वावाला को रा0उ0मा0 विद्यालय जस्वावाला से चोरी किये गये इन्वर्टर को बेचने के लिए रुड़की जाते हुए नहर पटरी कलियर से गिरफ्तार किया गया व अभि0गण की निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 08 अदद बैट्ररियां बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर भणडारी, उ0नि0 नवीन नेगी, का0 सोनू कुमार, रविन्द्र बालियान, अरविन्द कुमार, महिला सिपाही सोफिया अन्सारी व मनीषा शामिल रहे।