रुड़की। ( बबलू सैनी ) 11 फरवरी को पवन कुमार पंजियारा पुत्र बसंत पंजियारा निवासी ग्राम पो0- मकवा थाना असरगंज जिला- मुगेर (बिहार) ने अपने बचत खाता एचडीएफसी शाखा भगवानपुर खाता सं0- 50100370985080 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर (180041225027) की आपका कोरियर है, जिसके लिए आपको पैसे भेजने पड़ेंगे तथा वादी से एटीएम डिटेल लिया और ओटीपी आया व उनका दूसरे नं0 8249086784 से फोन आया और मेरे से ओटीपी मांगने लगे पर मैंने नही दिया। परन्तु तुरन्त मेरे खाते से एक-एक लाख करके दो लाख कट गये फिर मैने उस नं0 फोन लगया तो फोन नं0 बन्द आ रहा है। इस सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त के दृष्टिगत थाना भगवानपुर क्षेत्र में ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को टीमें गठित कर सभी घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। जिसके चलते उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कई पुलिस टीमें गठित की गई। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए घटनास्थल से आने जाने वाले रास्तो का सीसीटीवी फुटैज चैक किये गये। जिसके परिणाम स्वरुप रमजान अली पुत्र मोमीनूर रहमान (25) निवासी ग्राम पूर्वी दुल्लोपुर थाना ईटाहार जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) हाल निवासी हाउस न0 01 चन्द्रलोक नियर बिहारी मार्केट सैक्टर चकरपुर गुरूग्राम हरियाणा, संजय मंडल पुत्र धुलापद मंडल (24) निवासी ग्राम व पोस्ट पूर्वा श्रीधरपुर थाना रामदिघी जिला परगना दक्षिण पश्चिम बंगाल हाल निवासी एस0एस0टावर कमरा न0 326 निकट महावीर स्टोर चकरपुर थाना सैक्टर 29 गुरूग्राम हरियाणा, 03 एटीएम कार्ड कोटक महिन्द्रा बैंक न0 4594530081696445, टीबीएम बैंक न0 4712420302159265, इडंसइंड बैंक न0 (4216812112141387) व 310 रुपये नकद के साथ कलियर क्षेत्र में पार्किग ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने सामुहिक रुप से बताया कि हमारे गैंग को आपरेट करने वाला व्यक्ति का नाम अकबर है, जो अभी आसनसोल पश्चिम बंगाल में रहता है। हम दोनो गरीब एवं अनपढ लोगो को पैसे का लालच देकर उनसे बैंक में खाते खुलवाते है, बदले में उन्हे 3000 रुपये प्रति खाता देते है, फिर हम उन लोगो से बैक की पासबुक, एटीएम एवं चैकबुक ले लेते है और पूरी किट अकबर को देते है। बदले में अकबर हमे 4000 रुपये प्रति किट देता था और जब खातों में लेनदेन होता है, तब हमें अकबर समय-समय पर पैसे भेजता है। अकबर हमंे व्यक्तिगत अकाउन्ट में भी पैसा ट्रासफर करता है। हमारे द्वारा लगभग 200 लोगो के अकाउन्ट खुलवाये गये जिसमें कई करोडो रुपये का लेनदेन हुआ है। अभी उन खातो में कितना रुपये बचा है इसकी जानकारी नही है इसकी जानकारी अकबर ही बता सकता है। एसएसपी हरिद्वार द्वारा पूरे गैग को ट्रैसआउट कर सभी बैक अकाउन्ट को फ्रिज करने के निर्देश दिये गये। बाद मंे आरोपीगणों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, एसआई शैलेन्द्र ममगई, सिपाही अकबर, अमर, सुधीर कुमार व चालक लाल सिंह शामिल रहे।