रुड़की/कैराना। ( आयुष गुप्ता ) शादी के लड्डू खाने की चाहत हर नौजवान युवक को होती है, वहीं कस्बे के एक नौजवान युवक की कहानी काफी चर्चाओं में रही है। युवक के जवान होते ही उसके परिवार वाले शादी के लिए लड़की की तलाश में लग जाते हैं। मां भी अपनी आंखों के सामने अपने बेटे के सर सेहरा सजते देखना चाहती है, लेकिन कस्बे के अजीम मंसूरी की कहानी ईश्वर ने अलग ही लिख कर भेजी है। बताया जाता है कि अजीम मंसूरी लगभग 28 वर्ष के हैं, लेकिन उनकी हाइट ढाई फुट होने के कारण शादी के लिए लड़की नहीं मिल पा रही थी। कहा जाता है कि जहां ईश्वर ने जोड़ी बनाई है और जो समय निर्धारित किया है, उससे पहले क्या हो सकता है, वहीं चर्चाओं में रहे अजीम मंसूरी कई बार अपने परिवार पर शादी का दबाव बनाने के लिए खाकी के दरबार में भी दस्तक दे चुके हैं, जिसके बाद अजीम मंसूरी राष्ट्रीय लेवल पर प्रसिद्ध हो गए थे, वहीं बताया जाता है कि अजीम मंसूरी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से भी अपनी शादी की गुहार लगा चुके हैं। अजीम मंसूरी कहते हैं कि वह अपनी बेगम के साथ रमजान का रोजा खोलना चाहते थे, अब वह दिन दूर नहीं जब अजीम मंसूरी अपनी बेगम साहिबा के साथ इफ्तयारी के दस्तरखान पर बैठकर रोजा खोलेगें। अजीम मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी शादी आगामी 7 नवंबर को होनी है। वह कस्बे के बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बारात हापुड़ जाएंगी। वे अब अपनी शादी के लिए तैयारी में जुट गए हैं। अपनी शादी की तैयारी के लिए अलग-अलग शहरों से समान की व्यवस्था कर रहे हैं, वहीं अजीम मंसूरी की ढाई फीट की हाइट को देखते हुए सभी उनसे बहुत ज्यादा प्रेम भी करते हैं। उनके प्रेमियों में भी खुशी की लहर बनी हुई है।