हरिद्वार/लक्सर।
6 मई को ग्राम खेडी खुर्द में दो पक्षो के मध्य हुये विवाद में चली गोलियों से हुसैन अहमद, शहजान, मौहम्मद कैफ, जहीर हसन की हत्या हो गयी थी। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जघन्य हत्याकाण्ड के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी लक्सर हरिद्वार के नेतृत्व में थाना कोतवाली लक्सर पुलिस व एसओजी के 07 संयुक्त टीमो का गठन करते हुये फरार अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी शीघ्र अतिशीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में 7 मई को यूनूस पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम खेडी खुर्द कोतवाली लक्सर द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा कोतवाली लक्सर हरिद्वार पर पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा फरार अभियुक्तगणो में से 9 मई को नामजद अभियुक्तगणो में से 06 नफर अभियुक्तगण आस मौहम्मद पुत्र ताहिर निवासी ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार आस मौहम्मद पुत्र ताहिर, जावेद पुत्र खीजर हयात, फरीद पुत्र जमशेद ,जावेद पुत्र अब्दुल रहमान, जुल्फकार पुत्र मनसब अली, आबूल उर्फ अब्दुल पुत्र दिलशाद निवासीगण ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी क्रम में आज फरार अभियुक्तगणो में से 02 नफर अभियक्तगणो इन्तजार पुत्र मनसब अली व इकरार पुत्र इन्तजार निवासीगण खेडीखुर्द लक्सर हरिद्वार को गांव सिकन्दराबाद भैंसवाल थाना भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया। गिफ्तार अभियुक्तगणो से अभियुक्त इन्ताजर से घटना में प्रयुक्त डण्डा व अभियुक्त इकरार से घटना मे प्रयुक्त अवैध देशी तमंचा 12 बोर बरामद बरामद किया गया तथा बरामद तमंचे के आधार पर मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त इकरार उपरोक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त कोतवाली लक्सर में पंजीकृत अन्य मुकदमें में वांछित है जिसकी निशानदेही पर अभियुक्त इकरार उपरोक्त से पूर्व में बसेड़ी पेट्रोल पंप से चोरी ट्रैक्टर की बैटरी बरामद की गई है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बाद में अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उप निरिक्षक नितेश शर्मा, उ0नि0 मनोज नौटियाल, का0 सुनील चौहान, का0 बलबीर सिंह, का0 मुकेश चौहान, का0 मनोज मलिक, का0 नारायण चौहान शामिल रहे।