रुड़की।
रविवार को हेल्पिंग हैंड कोविड- केयर सेंटर पर मंत्री यतिस्वरानंद एवं विधायक प्रदीप बत्रा ने संयुक्त रूप से दौरा किया और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रुड़की पहुंचे मंत्री यतिस्वरानंद ने सिविल अस्पताल रुड़की तथा सिंचाई विभाग स्थित हेल्पिंग हैंड कोविड- केयर सेंटर में स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि पिछले 1 माह से लगातार इसमें कोविड-19 के मरीजों का इलाज चल रहा है। इसी के साथ-साथ यहां पर टेस्टिंग आइसोलेशन तथा वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। अब तक लगभग 4,000 से ज्यादा लोगों का निशुल्क टेस्ट तथा 1500 लोगों को वैक्सीनेट का कार्य किया जा चुका है। इसके साथ-साथ 500 आयुष किट, सैनिटाइजेशन एवं मास्क का वितरण भी लगातार किया जा रहा है, जिससे रुड़की की जनता को बहुत लाभ हुआ है।

इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने मंत्री यतईश्वरानंद को ज्ञापन दिया कि कोविड सेल से रेफर किए गए मरीजों को तत्काल अन्य अस्पताल में बेड की व्यवस्था मिल सके। इसके लिए जिलाधिकारी को निर्देशित करें। मंत्री यतीस्वरानंद ने कोविड- सेल की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार कोविड- से लड़ने हेतु प्रयास कर रही है। प्रदेश में कहीं भी ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित ना हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने एक नई पहल शुरू की है जो कि पर्यावरण की दृष्टि से बेहद सराहनीय है। कोविड- सेल से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट रहे प्रत्येक व्यक्ति को पीपल का पेड़ दिया जा रहा है तथा उनके द्वारा भी यह आश्वासन दिया जा रहा है कि वह इस पेड़ को रोपकर उसकी देखभाल करेंगे जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को संरक्षित कर सकें। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह, चैयरमेन मानवेंद्र चौधरी, सीएमओ हरिद्वार डॉ. शम्भू कुमार झा, सीएमएस डॉ संजय कंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, आलोक गर्ग, संजय सैनी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share