Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / आवारा कुत्तों से परेशान नील गाय ने कस्बे में मचाया उधम, वन विभाग की टीम ने पकड़कर जगंलों में छुड़वाया

आवारा कुत्तों से परेशान नील गाय ने कस्बे में मचाया उधम, वन विभाग की टीम ने पकड़कर जगंलों में छुड़वाया

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) कुत्तों से परेशान एक नील गाय सोमवार की शाम को अचानक झबरेड़ा नगर पंचायत में जा घुसी ओर उसके बाद उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद वहां से निकलकर वह वार्ड-3 निवासी फुरकान मलिक के घर में घुस गई, जहां उसने घर का सभी सामान तहस-नहस कर डाला और बैड भी तोड़ दिया। उसके बाद डरकर वह नाई की दुकान में जा घुसी, वहां भी तोड़ फोड़ की, उसके बाद वह मस्जिद में जा घुसी और वहां भी नुकसान पहंुचाया। इस घटना से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और नील गाय की सूचना वन विभाग को दी गई। वन पुलिस रात्रि 11ः00 बजे झबरेड़ा पहंुची और नील गायल को बामुश्किल पकड़कर उसे साथ ले गई और जंगल में छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कस्बे के आस-पास कुछ आवारा कुत्ते घूमते हैं, अचानक नील गाय को इन कुत्तों ने घेर लिया और वह जंगल के बचाय कस्बे की ओर रुख कर गई और यहां भारी उत्पात कर नुकसान पहुंचाया। इस घटना से हडकंप की स्थिति बनी रही। फुरकान मलिक ने बताया कि उनका भारी नुकसान हुआ हैं। हालांकि नील गाय को भी काफी चोटें आई। नील गाय के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share