रुड़की।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका व अन्य शहीद सैन्य अधिकारियों की प्लेनक्रेश त्रासदी में हुई शहादत पर दयानंद सरस्वती नन्दविहार सुनहरा समिति प्रधान हरपाल सैनी के नेतृत्व में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में ज्योतिष शास्त्री द्वारा आर्य-समाज रीतिनुसार मंत्रोउचारन पूर्ण विधिवत पूजन कर मुख्य यजमानों भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट, वरिष्ठ भाजपा नेता धीर सिंह, महेंद्र काला आदि समाजसेवी से आहुति दिला हवन यज्ञ पूर्ण कराया गया। हवन यज्ञ में शान्ति पाठ भी कराया गया। हवन-यज्ञ उपरांत जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीदों को श्रद्धासुमन स्वरूप वक्तव्य दे श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। भाजपा नेता नवींन जैन एडवोकेट ने कहा कि सीडीएस रावत व सैन्य अधिकारियों की प्लेनक्रेश त्रासदी दुर्घटना से सम्पूर्ण देश शोक में डूबा है। हम-सब ईश्वर से यज्ञ के माध्यम से आहुति दे दिवंगत आत्माओं की शान्ति की प्रार्थना करें कि प्रभु दिवंगत आत्माओ को श्रीचरणों में जगह दे, मोक्ष प्रदान करें और पुनः हमारे देश में इस प्रकार की दुर्घटना को जन्म न दे। वरिष्ठ नेता महेंद्र काला ने कहा कि हम सब को देश के ऐसे रक्षक, जो राष्ट्र की खातिर अपने प्राणों को हँसते हँसते न्यौछावर कर देते है, उन शहीदों को हमेशा याद कर राष्ट्र प्रति राष्ट्रदायित्व पूर्ण करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इसी क्रम में डॉ ब्रजपाल धीमान, प्रवेश धीमान, सुधीर चौधरी, एडवोकेट अनुज सैनी आदि ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समिति पदाधिकारी सुखबीर आर्य, जवाहर लाल, सोमपाल, पप्पू कश्यप व श्रीमती सुदेश सैनी, दीपा सैनी, सुदेश सैनी, बाला धीमान आदि सैकड़ों लोगों ने आहुति दी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share