रुड़की।
हरिद्वार रोड़ स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) प्रबंधन ने नयी शुरूआत करते हुए कोर हॉस्पिटल को सभी कोरोना मरीजों को उपचार देने की सुविधा उपलब्ध करायी है। ये सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।
कोर के निदेशक डॉ. बी.एम. सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में मैडिकल सुविधाओं के संकट को दृष्टिगत कोर हॉस्पिटल को सभी लोगो के लिए उपलब्ध कराया गया है। कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा निर्धारित शुल्कों पर अपना उपचार करा सकता है। डॉ. सिंह ने बताया कि कोर हॉस्पिटल कोरोना के किसी भी संकट से निपटने में सक्षम है। जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध है, जिनमें ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड, एक्सरे, पैथोलॉज, एम्बूलेंस, ओपीडी आदि सुविधा उपलब्ध है। 10 डॉक्टर के साथ अन्य स्टाफ के लोग जीवन मृत्यु से जूझ रहे लोगों की सेवा में लगे रहते है।
इस हॉस्पिटल को सरकार ने पहले से ही कोविड सेन्टर घोषित किया हुआ है, जो सरकारी मानकों व निर्देशो के अनुसार ही कार्य कर रहा है। डॉ. अमित भट्ट के निर्देशन रोगियों एवं उनके परिजनों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं। डॉ. भट्ट ने कहा कि ये समय मानवता की सेवा करने का हैं, जिसमें कोर हॉस्पिटल अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहा हैं। संस्थान के अध्यक्ष जेसी जैन ने कहा कि कोर हॉस्पिटल पूर्णतः स्वास्थ्य सुरक्षा को समर्पित है। किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होने दी जायेगी। इसके लिए विशेष निर्देश जारी किये जा चुके है।