रुड़की।  ( बबलू सैनी ) खजूरी गांव निवासी सिंकदर त्यागी पुत्र सगवा त्यागी (60) की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग मृतक के आवास पर पहंुचे और परिजनों को इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया। बताया गया है कि दोपहर के समय सिंकदर त्यागी अपनी बाईक से किसी कार्यवश झबरेड़ा जा रहा था। जैसे ही वह थाने से कुछ आगे पहंुचा, तभी सामने से आ रहे एक बुलेट सवार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके कारण उनका सिर सड़क में जा लगा। मौके से गुजर रहे लोगों द्वारा घटना की जानकारी परिजनों के साथ ही पुलिस को दी और आनन-पफानन में घायल को रुड़की के एक निजी नर्सिंग होम मेंउपचार के लिए लाया गया, लेकिन उसकी गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही सिंकदर त्यागी ने दम तोड़ दिया। जब यह खबर गांव में पहंुची, तो कोहराम मच गया। रिश्तेदार तथा अनेक जनप्रतिनिधि उनके आवास पर पहंुचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि हे प्रभू मृतक आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बताया गया है कि सिकंदर त्यागी गांव के एक सम्पन्न किसान थे और बेहद ईमानदार, मृदुभाषी तथा अच्छी छवि के व्यक्ति थे। उनके निधन से गांव में मातम छाया हुआ हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share