रुड़की। ( बबलू सैनी ) खानपुर विधानसभा से आसपा प्रत्याशी हाजी शमीम साबरी ने लण्ढौरा स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर आगामी 11 फरवरी को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद के आगमन पर सम्पूर्ण खानपुर विधानसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया जाएगा। साबरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, उपाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद अहतशाम एवं भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल शिन्दे, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद एवं उपाध्यक्ष अबूजर खान एवं पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या भी उपस्थित रहेंगे और जनजन तक पार्टी के चुनावी घोषणा-पत्र एवं नीतियों से जनता को अवगत कराकर पार्टी को वोट करने की अपील की जाएगी। हाजी शमीम साबरी ने चुनावी मुद्दों को लेकर कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, बेरोजगारों को रोजगार, क्षेत्र में रोजगार के साधन, सड़के, बिजली, पानी की मूल समस्याओ पर काम किया जाएगा। हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के विकास किया जाएगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share