रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के द्वारा रुड़की के बाद मंगलोर विधानसभा के कस्बे में अन्नपूर्णा मार्केट से लेकर मुख्य बाजार को होते हुए, हैदरी चौक से लेकर मलकपुरा और लंढोरा रोड तक पैदल यात्रा निकाली और व्यापारियों से जनसंपर्क किया। इस दौरान व्यापारियों के द्वारा उमेश कुमार का भव्य स्वागत करते हुए बाजारों में फूलमाला और फूलों की बरसात की गई। जबकि कुछ व्यापारियों के द्वारा उमेश कुमार और उनकी टीम के स्वागत में खान-पीन और जलपान की व्यवस्था भी की गई थी, लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के द्वारा ताबड़तोड़ चुनावी अभियान को आगे बढ़ाते हुए रुड़की के बाद अब मंगलौर के मुख्य बाजार में व्यापारियों के साथ में जनसंपर्क किया गया। उमेश कुमार के द्वारा मंगलौर जीटी रोड स्थित अन्नपूर्णा मार्केट के मुख्य बाजार से होते हुए हैदरी चौक और मलकपुरा रोड होते हुए लंढौरा रोड तक जनसंपर्क किया गया, इस दौरान उमेश कुमार का व्यापारियों के द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। दुकानदारों ने उमेश कुमार पर खुलकर अपना प्यार और आशीर्वाद लुटाया, तो वहीं कई दुकानदारों ने उमेश कुमार को अपने हाथ से बनायी मिठाई, तो किसी ने अपने हाथ से बने गरमा गरम समोसे व जलेबी, तो किसी ने छोले और चाट खिलाई। यही नहीं उमेश कुमार का तिराहों व चौराहों पर भी व्यापारियों ने जमकर स्वागत किया, तो वही मलकपुरा पहुंचने पर उमेश कुमार पर महिलाओं ने फूलों की बरसात की, जिसका उमेश कुमार ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। अपने जनसंपर्क के दौरान उमेश कुमार ने बड़ा मदरसे के मुफ्ती मासूम कासमी से आशीर्वाद भी लिया। उमेश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग मुझे सुपारी किलर बता रहे हैं, वह अपने गिरेबान में जाकर देखें, भाजपा की गोद में बैठकर कांग्रेस का नाश करने वाले और आंख बंदकर उत्तराखंड को लूटने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि वह कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं या भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। हरीश रावत ने ही मुसलमान के वोट काटने के लिए बसपा से मौलाना जमील को टिकट देने का काम किया और भाजपा का रास्ता आसान करने का प्रयास किया है, लेकिन हरीश रावत को मैं उनके मकसद में कामयाब नहीं होने दूंगा। यह लड़ाई हरिद्वार बचाने की है। हरिद्वार में बदलाव की ब्यार इस बार आनी है और वह आकर रहेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share