रुड़की। आज तहसील भगवानपुर में एसडीएम कार्यालय में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम पैट लगाकर मतदाताओं से मतदान का डेमो कराया गया। जिसमें ईवीएम की पारदर्शिता नजर आई। इस कार्यक्रम मंे तहसील के अधिवक्ताओं ने भी प्रतिभाग किया। अधिवक्ताओं ने भी डेमो मतदान में अपना मतदान किया। इसकी जानकारी देते हुए एड. अनुभव चौधरी ने बताया कि जो मतदान उन्होंने किया, उसी पर वोट मिला। यह एक अच्छी प्रक्रिया हैं और इसमें पूरी तरीके से पारदर्शिता रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम द्वारा मतदान करने से कम समय में अधिक मतदान होता हैं और इस प्रकार की पैट लगाकर मतदाताओं से मतदान का डेमो कराना निर्वाचन आयोग की एक अच्छी पहल हैं। इससे जनता में ईवीएम के प्रति विश्वसनीयता बढ़ी हैं। इस मौके पर एड. संजीव वर्मा, जितेन्द्र सैनी, जनेश्वर प्रसाद, सागर, सुरेन्द्र सैनी, सुनील सैनी, शिवराज प्रतापी, विशाल सैनी आदि मौजूद रहे।