रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज रुड़की-लक्सर मार्ग स्थित ढंडेरा के प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान जी की प्रतिमा/मूर्ति का आज 18वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान आचार्य संस्कृति पूर्वांचल द्वारा प्रातः 9:00 बजे मुख्य यजमान बबलू राणा व अतुल राणा व ढंढेरा क्षेत्र की जनता के साथ भव्य सुंदर पाठ कराया। इसके बाद 12:00 बजे हवन यज्ञ किया गया, तत्पश्चात विशाल भंडारे का

श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते वरिष्ठ समाजसेवी अतुल राणा

आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सभी गणमान्य लोगों ने हवन-यज्ञ में आहुति डालकर देश प्रदेश में सुख शांति की कामना के साथ ही कहा कि हमारे देश से बुराइयों का नाश हो और सभी जन सुखी से अपना जीवन व्यतीत करें, ऐसी प्रार्थना की गई। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू राणा ने कहा कि आजकल हम अपने धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, इससे हमारे परिवार व बच्चों में हमारी धार्मिक संस्कृति और पहचान को लेकर बहुत सारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। हमें इन सबसे बचने के लिए अपने बच्चों व आने वाली पीढ़ी को एक सुंदर व स्वच्छ माहौल देने के लिए अपनी संस्कृति से रूबरू कराना होगा। साथ ही अपने धार्मिक कार्यों से भी उन्हें रूबरू कराते हुए उन्हें जागरूक करना होगा। ताकि हम सनातन धर्म की पहचान को कायम रख सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान देते हुए धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने परिवार व बच्चों को भी जागरूक करें एवं नित्य पूजा पाठ में हिस्सा लें। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया। वही समाजसेवी अतुल राणा ने भी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर राजेंद्र प्रधान, अतुल राणा, भट्टा यूनियन के अध्यक्ष अशोक राणा, ठाकुर सिंह, ललित पंत, कमल पंत, जितेंद्र, दुर्गा थापा, विजय पवार, वीरेंद्र सिंह, बूलचंद गोयल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share