रुड़की। ( बबलू सैनी ) मच्छी मौहल्ला स्थित जूनियर हाईस्कूल की लगभग सैकड़ों वर्ष पुरानी इमारत की दीवार ढह जाने से तीन मजदूर घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया।
बताया गया है कि इस प्राथमिक विद्यालय बिल्डिंग को दस वर्ष पूर्व खाली करा दिया गया था और जब से यह ईमारत खाली पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों व नगर निगम अधिकारियों को शिकायत की गई थी कि जर्जर भवन को धराशाही किया जाये, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता हैं। लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को नगर निगम द्वारा उक्त बिल्डिंग को तोड़ने का कार्य किया जा रहा था। तभी काम करते समय अचानक जर्जर भवन की बिल्डिंग की दीवार मजदूरों पर आ गिरी। जिसके नीचे दब जाने के कारण तीन मजदूर गम्भीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। जिसके बाद मुख्य नगर आयुक्त/एएसडीएम रुड़की वियजनाथ शुक्ल भी घायलों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहंुचे। वहीं मुख्य नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि मजदूरों की हालत ठीक हैं और उनका उपचार चल रहा हैं। बताया गया है कि स्थानीय मेयर द्वारा भी इस ओर घोर लापरवाही बरती गई। बताया गया है कि जिस जगह पर यह स्कूल था, वहां निगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मार्केट मॉल बनाना चाहते हैं। जबकि स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां विद्यालय ही बनें, ताकि बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सके। बताया यह भी गया है कि जेसीबी की मदद से उक्त बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा था, जिसकी दीवारें धमाके के साथ नीचे गिर रही थी, तभी मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लाठियां फटकारकर मौके पर जमा भीड़ को वहां से हटवाया। वहीं मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि निगम के एक ठेकेदार को बिल्डिंग तोड़ने के लिए कहा था, जिसे तीन मजदूर हथोड़े से तोड़ रहे थे। जर्जर बिल्डिंग एक हादसा हैं। अब इसे जेसीबी की मदद से तोड़ा जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर फायर यूनिट के अधिकारी डीएस नेगी, चालक भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार, फायरमैन संदीप कुमार, हरीशचंद्र राणा भी सूचना पाकर तुरंत घटना स्थल पर पहंुचे और वहां सर्च अभियान चलाया। घायलों को पूर्व में ही अस्पताल भिजवाया जा चुका था। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक गंगनहर एश्वर्य पाल भी टीम के साथ मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सीडेंट
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार