रुड़की।  ( बबलू सैनी ) महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के निर्देशानुसार शुक्रवार को नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने विद्यालय परिसर में भूमि के अभाव के कारण थाना परिसर में पौधे रोपे।
पौधारोपण के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि पौधे ही एक मात्र ऑक्सीजन का स्रोत है। इसलिये अधिकाधिक पौधे लगाये जाने चाहिये। उन्हांेने कहा कि पौधे प्राणी जगत को प्राण वायु देकर उन्हे जीवन दान देते है। इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन तथा अन्य शुभ अवसरों पर पौधा रोपित कर पुण्य अर्जित करना चाहिये। थानाध्यक्ष अरविन्द रतूडी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज के छात्रों ने थाना परिसर में पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया तथा ग्रामीणो को भी वृक्षारोपण के लिये प्रोत्साहित एवं जागरूक किया। इस अवसर पर कुलवीर सिंह, एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी सुलता देवी सिकदार, सुरेश चन्द कवटियाल, बलराम गुप्ता, प्रमोद शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मीनाक्षी, डॉ. पारस कुमार, विजय कुमार, गायत्री, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, अखिल वर्मा, रंजना, नूतन, रूबी देवी, सोमेन्द्र पंवार, अमित कुमार, ओमपाल, बृजपाल, सुन्दर आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share