रुड़की। ( बबलू सैनी ) तीन दिन पूर्व खजूरी गांव में अज्ञात चोरों द्वारा किसानों के जंगल में स्थित ट्यूवबैल के खिड़के उखाड़कर कीमती स्टार्टर, केबल व कटआउट चोरी कर लिये गये। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्दन त्यागी ने बताया कि चोरों द्वारा 26 व 28 मार्च की रात को लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान पहंुचा हैं और खेती करना बेहद मुश्किल हो गया हैं। लगातार चोरी की घटनाओं से नाराज दर्जनों किसान आज झबरेड़ा थाने पर पहंुचे और पुलिस को अपनी पीड़ा सुनाई। इस दौरान किसानों ने कहा कि क्षेत्र में ऐसा गिरोह सक्रिय हैं, जो किसानों के विद्युत उपकरण चोरी करता हैं और उन्हें औने-पौने दामों में कबाड़ी आदि को बेच देता हैं। जबकि किसानों को हजारों रुपये का नुकसान होता हैं। साथ ही कहा कि इस समय फसलों को पानी की सख्त जरूरत हैं और ट्यूबवैल न चलने के कारण फसलें सूखने के कगार पर आ गई हैं। ऐसे में उन्हें दोहरा नुकसान हो रहा हैं। मौके पर मौजूद संजय पुनिया दरोगा द्वारा किसानों से कहा गया कि क्या पुलिस ट्यूबवैल पर बैठकर पहरा देगी। अपने उपकरण सुबह ले जाओ और शाम को उतार लाओ या स्वयं पहरा दो। इस पर किसान बेहद नाराज हो गये और उन्होंने कहा कि इस प्रकार से खेती करना बेहद मुश्किल हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी सीओ मंगलौर पंकज गैरोला से भी वार्ता हुई तथा बाद में थानाध्यक्ष से भी बात हुई। उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द ही ऐसे गिरोह पर शिकंजा कसा जायेगा। जबकि किसान उक्त दरोगा के व्यवहार से बेहद नाराज दिखाई दिये। वहीं इस संबंध में जब थानाध्यक्ष से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, तो वह उपलब्ध नहीं हो पाये। बताया गया है कि थानाध्यक्ष किसी कार्य से थाने से बाहर गये हुये थे। इस दौरान किसान विजय त्यागी, बाबूराम प्रधान, राजकुमार, मनोज, विपिन, अमित, अमरीश आदि मौजूद रहे।