रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज सैनी समाज के युवाओं का एक प्रतिनिधि मंडल हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से युवा प्रत्याशी पंकज सैनी से मिलने पहुंचा। जहां युवाओं ने पंकज सैनी का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर बोलते हुए युवा नेता दीपक सैनी ने कहा कि युवा प्रत्याशी पंकज सैनी समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। जो हिम्मत और उर्जा उन्होंने चुनाव में उतरकर दिखाई हैं, वह वास्तव में काबिले तारीफ है। उन्होंने पंकज सैनी को आश्वासन दिया कि सैनी समाज के युवा उनके साथ हैं ओर इस चुनाव में उन्हें भारी मतों से जीत दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका सीधा मुकाबला बाहरी प्रत्याशियों से हैं। क्योंकि पंकज सैनी यहां के स्थानीय प्रत्याशी हैं, जो जनता के दिलों में बसे हुये हैं। उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 14 फरवरी को वह एक-एक वोट केतली के चुनाव चिन्ह पर डालकर पंकज सैनी के हाथों को मजबूती प्रदान करें ताकि वह विधानसभा चुनाव में आपके हक-हकूक की लड़ाई को लड़ सके। वहीं सैनी समाज के युवा नेता अरूण सैनी ने कहा कि उन्होंने पंकज सैनी ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरकर समाज का गौरव बढ़ाया हैं। क्योंकि पंकज सैनी बेहद कम उम्र के युवा प्रत्याशी हैं। जो बड़े-बड़े धुरंधरों को कड़ी टक्कर देंगे और भारी मतों से जीतकर विधानसभा में पहंुचेंगे। इस दौरान आसपा प्रत्याशी पंकज सैनी से समाज के युवाओं का आभार जताया और कहा कि जो प्यार उन्हें समाज व युवाओं ने दिया हैं, वह उसके लिए उनके हमेशा ऋणी रहेंगे। इस दौरान उनके साथ मनीष सैनी व मास्टर अरूण सैनी भी मौजूद रहे।