Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने एवं विद्यालय का नाम रोशन करने पर विद्यालय की ओर से पुरस्कृत और सम्मानित किये गए विजेता खिलाडी

क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने एवं विद्यालय का नाम रोशन करने पर विद्यालय की ओर से पुरस्कृत और सम्मानित किये गए विजेता खिलाडी

रुड़की।
आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में आज विद्यालय के युवा खिलाड़ियों को उनके क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने एवं विद्यालय का नाम रोशन करने पर विद्यालय की ओर से पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। संकुल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 18 नवंबर को हरिद्वार में सम्पन्न हुई, जिसमंे विद्यालय के 19 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसके कुल 14 स्वर्ण पदक छात्रों ने जीते और 5 छात्र और 8 छात्राओं का चयन प्रांतीय प्रतियोगिता जानकी नगर कोटद्वार के लिए हुआ।
प्रान्तीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जानकी नगर कोटद्वार में 22 व 23 नवंबर को आयोजित की गई जिसमे विद्यालय के कुल 13 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया और कुल 6 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक व 1 कांस्य पदक जीते। जिनमें 2 छात्र व 3 छात्राओं का चयन क्षेत्रीय एथलेटिक्स मुजफ्फरनगर के लिये हुआ।

क्षेत्रीय एथलेटिक्स मुजफ्फरनगर लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर मुजफ्फरनगर में 24 नवंबर से 26 नवंबर में आयोजित की गई, जिसमें कुल 5 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 1 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 2 कांस्य पदक प्राप्त किये। आर्यवीर स्वर्ण पदक, उदय भानू, राजनन्दनी रजत पदक, आंचल, राजनन्दनी ने कास्य पदक प्राप्त किये। स्वर्ण पदक विजेता छात्र आर्यवीर भोपाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने विजेता खिलाडी छात्रों को पुरस्कृत व सम्मानित करते हुए कहा कि हार और जीत से बड़ी है खेल भावना। खेलते समय सफलता का प्रयास, सच्चे मन, कठिन अभ्यास, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाना चाहिए। खेल हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अत्यन्त लाभदायक है। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ खिलाडी मिलजुल कर टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा पाते है। विद्यालय की प्रबन्ध समिति की ओर से सभी विजेता खिलाडियों को शुभकामनायें और आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी एवं कलीराम भट्ट, नवीन सिंह रावत, नीरज नोटियाल, तिलक राम चौहान, नीला अग्रवाल, अन्जू गोस्वामी, सचिन प्रधान सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share