रुड़की। ( आयुष गुप्ता / भूपेंद्र सिंह )
किशनपुर जमालपुर ग्राम सभा सीट से वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तहसीन की धर्मपत्नी परवीन बानो ने नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में ग्राम सभा के लोग खड़े नजर आए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तहसीन ने ग्राम सभा के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की हर समस्या को प्राथमिकता से हल करने के लिए दिन रात एक कर देंगे। कहा कि वह लंबे समय से ग्राम सभा की समस्याओं को लेकर खड़े रहे और प्रदेश व केंद्र
सरकार की योजनाओं का लाभ भी लोगों को दिलाया। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने मौका दिया तो वह ग्राम सभा में विकास की गंगा बहा देंगे। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी उनके सामने हैं जिन्हें ग्रामसभा की समस्या कोई सरोकार ही नहीं है, ना ही उन्हें केंद्र में प्रदेश की योजनाओं की खुद ही कोई जानकारी है। ऐसे लोग क्या ग्राम सभा के लोगों को किसी योजना का लाभ दिला सकेंगे। उन्होंने कहा की ग्राम सभा के प्रत्येक व्यक्ति के लिए उनके दरवाजे दिन रात खुले हैं और खुले रहेंगे। इस मौके पर ग्राम सभा के लोगों ने पत्रकार मोहम्मद तहसीन का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत कियाl