रुड़की। औरंगाबाद निवासी बलकार पुत्र जयपाल सिंह ने विद्युत विभाग के क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता व एसई राहुल जैन को लिखित शिकायत में बताया कि उसने ट्यूबवैल के लिए विद्युत कनेक्शन लेने हेतू सम्बन्धित लाईनमैन से मुलाकात की थी। इन्होंने मेरी मुलाकात अन्य दो लाईनमैन, हाल कार्यरत विद्युत विभाग धनौरी से कराई। जिसमें उक्त लाईनमैनों ने मुझसे कनेक्शन की एवज में मोटी रकम की डिमांड रखी। इसके बाद 40 हजार रुपये में बात तय हो गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसका आध हिस्सा जेई व आधा उनके पास रहेगा और तुम्हारा कनेक्शन कर दिया जायेगा। इसके बाद 10 नवम्बर को मेरे द्वारा 20 हजार रुपये दे दिये गये। लेकिन दो माह बीतने पर भी जब मेरा कनेक्शन नहीं हुआ, तो मैंने उक्त लाईन के घर जाकर उसकी शिकायत की, तो वह बहाने बनाने लगा। यही नहीं मेरा कनेक्शन भी नहीं किया ओर जब मैंने दबाव बनाया, तो उन्होंने रंजिशन मेरे घर का ही कनेक्शन दिया तथा बिजली चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ित का कहना है कि मुझे उक्त लोग जान-बूझकर तंग व परेशान कर रहे हैं ताकि मैं अपनी रकम मांगने के लिए दबाव न बना सकंू। पीड़ित ने अधिकारियों से शिकायत कर विपक्षीगणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही बताया कि कनेक्शन होने के बावजूद उसके घर में अंधेरा छाया हुआ हैं। साथ ही इस संबंध में थानाध्यक्ष सिडकुल को भी तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। कहावत भी है कि ‘उलटा चोर कोतवाल को डांटे’। यह कहावत इस प्रकरण में चरितार्थ होती नजर आ रही हैं। वहीं अधिकारियों ने पीड़ित को भरोसा दिया है कि वह इस मामले की जांच कराकर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share