रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के प्रशिक्षित कार्यानुभव शिक्षकों की दो दिवसीय सेवाकालीन कार्यशाला गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की के पुस्तकालय सभागार में संपन्न हुई। इस वर्कशाॅप में देहरादून संभाग के कुल 38 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। जिनमें तीन रिसोर्स पर्सन के द्वारा संभागीयों को विभिन्न पक्षों पर ट्रेनिंग दी गई।
कार्यशाला के दूसरे दिन विविध केन्द्रीय विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने आईआईटी रुड़की के परिसर का भ्रमण किया। साथ ही रिसोर्स पर्सन विपेंद्र सिंह राणा केन्द्रीय विद्यालय एनएचपीसी धारचुला, राजकुमार सिंह राणा केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी गौचर एवं राजेश कुमार केन्द्रीय विद्यालय रायवाला देहरादून ने रिथिंकिंग लैब, जैम पोर्टल आदि उपयोगी विषयों पर अपनी प्रेजेंटेन में संभागीयों को सारगर्भित विषयों से परिचित कराया। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने सभी प्रशिक्षिओं को विद्यालय में स्थित अटल टिंकरिंग लैब से होने वाले लाभ पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। दो दिन की इस वर्कशाॅप में शिक्षण के दौरान नई प्रविधियों के उपयोग पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। के.वि.क्र.-2 रुड़की के कम्प्यूटर विभाग ने पायथाॅन लैब का विशेष प्रशिक्षण कराया। जिससे देहरादून संभाग के केन्द्रीय विद्यालयों के छात्र लाभान्वित होंगे। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने प्रशिक्षुओं को कंप्यूटर के टिप्स दिए एवं कहा कि आज के युग में कंप्यूटर के ज्ञान के बिना शिक्षण को प्रभावशाली नहीं बनाया जा सकता। कार्याशाला के विधिवत् संचालन में विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ ही कार्यानुभव शिक्षक नितिन भटनागर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।