रुड़की। रुड़की में आबकारी गोदाम के नजदीक रहने वाले स्व. हरपाल त्यागी के बेटे राजीव त्यागी उर्फ राजू व आदित्य राणा ने मीडिया को जारी ब्यान में कहा कि उनके द्वारा सन् 1989 व 1990 में यहां मकान लिया गया था। अपनी जमीन में जीना छत पर चढ़ाया गया हैं। ताकि आने-जाने में कोई दिक्कत न रहे। इसके बावजूद भी उनके पड़ोसी हितेष वालिया आदि नजायज रुप से तंग व परेशान कर रहे हैं। उनके द्वारा सीएम पोर्टल पर भी झूठी शिकायत कर गली में अतिक्रमण बताया गया। जिस पर नगर निगम की टीम मौके पर पहंुची और उन्हीं के कहे अनुसार झूठी रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई। जिसके बाद एचआरडीए ने इस मामले से उप-जिलाधिकारी रुड़की को अवगत कराया। वह जमीन नाप की बजाय अतिक्रमण को तोड़ने की बात पर जोर दे रही हैं। हमारे पास अपनी जमीन का पूरा बैनामा हैं। जिसके कागज भी मौजूद हैं और जो जीना गलत बताया जा रहा हैं, वह हमारी जमीन में बना हुआ हैं। ऐसे में इसे अतिक्रमण कैसे कहा जा सकता हैं? हाल ही मेेरे पिताजी की मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद हमें जान- बूझकर परेशान किया जा रहा हैं। पीड़ितों ने शासन-प्रशासन व मीडिया से अपनी पीड़ा की गुहार लगाते हुए मदद करने की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि 31 वर्षों से यह मकान और जीना बना हुआ हैं, तबसे आज तक कोई शिकायत क्यों नहीं की गई? इस कारण भी दाल में कुछ काला नजर आता हैं।