रुड़की। ( बबलू सैनी )
विगत दिनों गणेशपुर में पत्रकार व उनके रिश्तेदारों पर हुए जानलेवा हमले के बाद आज जमीन के स्वामी ने एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जिस निर्माणाधीन जमीन पर विपक्षी अपना हक जता रहे है, उस जमीन को पीड़ित पक्ष ने हमसे ही खरीदा था। उक्त जमीन 4 से 5 बीघा के करीब थी। जिसे सन 1937 में शिवप्रकाश ( जो शशि मोहन के दादा है) ने घसीटाराम व रतिराम से खरीदी थी। बाद में शशि मोहन के दादा शिव प्रकाश ने उक्त जमीन को अपने बच्चों को गिफ्ट डीड के रूप में दे दिया था। बाद में अवनीश कुमार कश्यप ने अपने हिस्से की पैतृक संपत्ति को बिमला देवी को विक्रय कर दिया था। लेकिन जोर- जबरदस्ती के आधार पर पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप तोमर उक्त जमीन को अपनी बताकर उस पर कब्जा करना चाहता है। उन्होंने पुलिस से पार्षद पति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण कार्य से पूर्व भी उन्होंने पुलिस को झगड़े की आशंका से अवगत कराया था, लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नही लिया, इसलिये यह घटना इतनी बढ़ पाई। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी छतरा सिंह नामक व्यक्ति उक्त जमीन को अपनी बता चुका है, लेकिन बाद में उसे कुछ हासिल होता न देख वह भी चला गया। उन्होंने यह भी बताया कि वह पिछले 60 से 70 साल से स्वयं वहां पर रहते आ रहे थे। अब वह अपनी जमीन बेचकर हरिद्वार ओर अन्य कागद शिफ्ट हो गए है। पत्रकार वार्ता में अविनाश कश्यप, मुनीश कश्यप व शशि मोहन कश्यप शामिल रहे।