रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के तत्वाधान में शहीद सुनीत कुमार सैनी यूथ क्लब एवं अगस्त्य यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा रुड़की ब्लाॅक के शंकरपुरी गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान छात्रों ने साईकिल रैली व पैदल यात्रा कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दिन को भारत में राष्ट्रीय एकता के तौर पर मनाया जाता हैं। सरदार पटेल आजाद
भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री थे। देश की आजादी में उन्होंने अभूतपूर्व योगदान दिया, जिसके बाद अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुये भारत में सरदार पटेल को देश के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जाने लगा था। उन्होंने महात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया। सरदार पटेल द्वारा इस लड़ाई में अपना पहला योगदान खेड़ा संघर्ष में दिया गया, जब यह क्षेत्र सूखे की चपेट में था, तो वहां के किसानों ने अंग्रेज सरकार से कर में छूट देने की मांग की थी, जब अंगे्रजों ने इसे स्वीकार नहीं किया, तो सरदार पटेल, महात्मा गांधी और अन्य लोगों ने किसानों को कर न देने के लिए प्रेरित किया और बाद में सरकार को झुकना पड़ा और किसानों को कर में राहत दी गई। इस मौके पर समन्वयक दीपक सैनी, भावना, आदेश सैनी, नवीन, वंश, अंश, मोहित, कुनाल, मुकुल आदि मौजूद रहे।