रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के तत्वाधान से उधमसिंह यूथ क्लब एवं नेशनल युवा मंडल मुंडेट द्वारा नारसन ब्लाॅक के गुरुकुल नारसन में राजा महेंद्र प्रताप डिग्री काॅलेज व राजा महेंद्र प्रताप इंटर काॅलेज के साथ मिलकर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान छात्रों ने साईकिल रैली के माध्यम से व पैदल यात्रा कर जयंती कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में राजा महेंद्र प्रताप इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य महावीर सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है। इस दिन को भारत में

राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सरदार पटेल आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे। देश की आजादी में सरदार पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया। जिसके बाद अंग्रेजांे की गुलामी से आजाद हुए भारत में सरदार पटेल को देश के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जाने लगा था। कार्यक्रम में डाॅ. कल्पना कौशिक ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने महात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था। सरदार पटेल द्वारा इस लड़ाई में अपना पहला योगदान खेड़ा संघर्ष में दिया गया, जब खेड़ा क्षेत्र सूखे की चपेट में था और वहां के किसानों ने अंग्रेज सरकार से कर में छूट देने की मांग की। जब अंग्रेज सरकार ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया, तो सरदार पटेल, महात्मा गांधी और अन्य लोगों ने किसानों का नेतृत्व किया और उन्हें कर न देने के लिए प्ररित किया। अंत में सरकार को झुकना पड़ा और किसानों को कर में राहत दे दी गई। कार्यक्रम में यूथ क्लब अध्यक्ष रोहित पाल, अभिषेक कुमार, हिमांशु पाल, विकास पालीवाल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share