हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
जिला सहकारी बैंक लि. हरिद्वार की 82वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक 27 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे से एक बैंकट हॉल, शेरपुर, हरिद्वार रोड़, रुड़की में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। प्रसारण के उपरान्त सभा को सम्बोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष प्रदीप कुमार द्वारा बैंक के वित्तीय वर्ष 2022-23 का लेखा-जोखा व क्रिया-कलापों का विवरण प्रस्तुत करते हुये अवगत कराया कि बैंक का वर्ष 2022-23 का शुद्ध लाभ रू. 227.32 लाख रहा। बैंक की निजी पूँजी में वर्ष 2021-22 के सापेक्ष वर्ष 2022-23 में रू० 542.41 लाख की वृद्धि हुई जो बैंक की सुदृढ़ स्थिति का परिचायक है। बैंक सी.बी.एस. प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है। बैंक के खाता धारक आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी., आई.एम.पी.एस. व पी. एफ.एम.एस. के माध्यम से लेन-देन कर रहे हैं। किसानों के लिये बैंक द्वारा डेबिट के.सी.सी. कार्ड उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिससे किसी भी बैंक के ए.टी.एम. से कभी भी धन आहरण कर सकते हैं। बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना का भी लाभ खाता धारकों को दिया जा रहा है। 31 मार्च 2022 को बैंक के कुल निक्षेप रू. 75698.37 लाख थे, जो कि दिनांक 31.03.2023 को बढ़कर रू. 82453.16 लाख हो गये हैं। बैंक द्वारा विभिन्न मदों में वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू. 44472.59 लाख का ऋण वितरण किया गया है। बैंक द्वारा विविधीकरण योजनान्तर्गत ऋण वितरित किया जा रहा है। वर्तमान में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत समितियों के माध्यम से व्याज रहित रु. 1.00 लाख तक का अल्पकालीन कृषि ऋण व बैंक व समितियों के माध्यम से कृषि सम्बन्धी कार्य हेतु रू. 3.00 लाख तक का मध्यकालीन ऋण तथा स्वयं सहायता समूहों को 5.00 लाख तक का ब्याज रहित ऋण वितरित किया जा रहा है, जिससे राज्य सरकार व भारत सरकार द्वारा देय व्याज अनुदान की सुविधा अधिकाधिक कृषकों को प्राप्त हो रही है। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत योजना आरम्भ होने की तिथि से 31 जुलाई तक 427.00 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण किया जा चुका है। बैंक द्वारा कर्मचारी कैश क्रेडिट ऋण योजना के अन्तर्गत रु. 110.00 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किये हैं जिससे बैंक की लाभ प्रदत्ता में निरंतर वृद्धि हो रही है। बैंक द्वारा वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायत समूहों को वित्तपोषण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ई-रिक्शा योजना. के.सी.सी. देरी व मत्स्य योजना व एन.सी.टी.सी. के माध्यम से डेरी योजना के अन्तर्गत भी वित्तपोषण किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति पर बैंक की अंशपूंजी रु. 21.55.13 लाख, निजी पूँजी रू. 8438.32 लाख, कार्यशील पूँजी रु. 115256.80 लाख व विनियोजन रु. 64191.33 लाख हो गई। अध्यक्ष द्वारा बैंक की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिये बैंक के समस्त प्रतिनिधियों, खाता धारकों व राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही बैंक के कार्य संचालन में समय-समय पर सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये जिला सहायक निबन्धक संयुक्त निबन्धक, अपर निबन्धक, निबन्धक सहकारी समितियाँ, नाबार्ड, भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों तथा जिले के मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी हरिद्वार आदि का भी आभार व्यक्त किया गया। अध्यक्ष द्वारा बैंक का कुशल संचालन करते हुए निर्धारित लक्ष्यों की पूति में अपना सहयोग देने के लिये बैंक के समस्त कर्मचारियों /अधिकारियों का भी धन्यवाद किया गया। बैंक के सचिव / महाप्रबन्धक विश्व विजय सिंह द्वारा वर्ष 2022-23 का वार्षिक लेखा-जोखा जो बैंक की प्रगति के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। बैठक में गत वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक की कार्यवाही की सर्वसम्मति से पुष्टि की गई तथा 82वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में प्रस्तुत विषयों का सर्वसम्मति से अनुमोदन/स्वीकृति प्रदान की गई। मातवार सिंह रावत अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ द्वारा बैठक को सम्बोधित करते हुए सहकारिता की योजनाओं के बारे में बताया गया। बैठक में जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियाँ उत्तराखण्ड, जनपद हरिद्वार, पुष्कर सिंह पोखरिया द्वारा कहा गया कि समिति एवं कृषकों को अपनी समस्याओं का समाधान आपसी सामन्जस्य से किया जाना चाहिए जिससे समिति स्तर पर ही समस्याओं का निस्तारण हो सके। बैठक में ब्लॉक प्रमुख परमिन्दर सिंह, अध्यक्ष मत्स्य फेडरेशन अशोक वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अरविन्द राठी, फारूक अली व जयन्त चौहान, अध्यक्ष मण्डी परिसर राजकुमार कसाना, अध्यक्ष लिब्बरहेड़ी गन्ना विकास समिति ब्रजपाल, क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको राममजन सिंह तथा प्रबन्ध समिति के सदस्य राजेन्द्र सिंह (उपाध्यक्ष) सुरेन्द्र सिंह, सुशील राठी, देवेन्द्र कुमार, छतर सिंह, धर्मेन्द्र ब्रह्मपाल सिंह, तहेन्द्र सिंह व देव व्रत राना तथा उप- महाप्रबन्धक चन्द्र मोहन सिंह व बैंक के कर्मचारी / अधिकारी मौजूद रहे। वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक समापन के उपरान्त बैंक की शाखा गणेशपुर एवं लण्ढौरा के नवीन भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि मातवर सिंह रावत द्वारा किया गया।