रुड़की।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर बढ़ती हुई महंगाई एवं बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज शुक्रवार को रुड़की महानगर कांग्रेस द्वारा सांकेतिक उपवास के उपरांत रुड़की तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम श्रीमती नमामि बंसल द्वारा भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
इस दौरान किसान नेता राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि इस समय भारत में प्रतिदिन 16 लाख वैक्सीन लगाई जा रही है और यदि इसी रफ्तार से वैक्सीन लगाई गई, तो दूसरी डोज़ देते देते 3 वर्ष का समय लग जाएगा। इस बीच कोरोना महामारी से देशवासियों की जान कैसे बचेगी। महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि दूसरे देशों ने मई 2020 में ही वैक्सीन के आर्डर दे दिए थे, जबकि भारत ने पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में दिया। सूत्रों के मुताबिक ये आर्डर 39 करोड ही दिया गया जबकि देश की जनसंख्या 140 करोड़ है। वैक्सीनेशन के संबंध में बोलते हुए पूर्व सचिव जगदेव सिंह सेखों ने कहा कि, भारत सरकार के अनुसार 31 मई 2021 तक भारत में केवल 21.31 करोड़ वैक्सीन की ही पहली डोज़ लगाई गई।
जबकि दोनों खुराक केवल 4.45 करोड़ भारतीयों को ही मिली। जो भारतीय आबादी का केवल 3.17% प्रतिशत है। पिछले 134 दिनों में यह औसतन 16 लाख प्रतिदिन खुराक है। अब सरकार बताए कि आने वाली कॅरोना की तीसरी लहर से जनता को किस प्रकार बचाएगी, जबकि उनकी खुराक देने की समय सीमा ही 3 साल के लगभग होगी। प्रवक्ता उमेद गाजी एवं नेता सुशील कश्यप ने संयुक्त रूप से कहा कि, भारत वैक्सीनेशन के निर्यात में लगा हुआ है और 5.50 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन निर्यात कर चुका है। जबकि भारतीयों को इस समय वैक्सीन की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। ज्ञापन देने वालों में श्रीमती रश्मि चौधरी, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू, श्रवण गोस्वामी, मकसूद हसन, मोहम्मद मुस्तकीम, भूषण त्यागी, शिव कश्यप, शोभा शर्मा, राहुल सैनी, सुभाष कश्यप, राशिद कुरैशी, मोहम्मद मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।