Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की के सदस्यों ने सपरिवार भारतीय संस्कृति की पहचान पावन त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, करवाचौथ, दीपावली हर्षोल्लास से मनाया

भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की के सदस्यों ने सपरिवार भारतीय संस्कृति की पहचान पावन त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, करवाचौथ, दीपावली हर्षोल्लास से मनाया

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की के सदस्यों ने सपरिवार भारतीय संस्कृति की पहचान पावन त्यौहार जैसे नवरात्रि, दशहरा, करवाचौथ, दीपावली हर्षोल्लास से अर्थ हाउस में मनाए। कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम से हुई। मंच पर उपस्थित सदस्य ने दीप प्रज्वलन किया और अध्यक्ष नीरज मित्तल ने सभी का स्वागत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया सदस्यो और बच्चो ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर शाम की रौनक बढ़ाई। कपल ग्रुप डांस में सभी ने भागीदारी की। कार्यक्रम में शाखा द्वारा विगत कई वर्षो से चलाये रहे अविरल आदर्श माँ सम्मान श्रीमती अर्चना अरोरा, जिन्होंने अकेले बिना किसी मदद के अपने बच्चो को शिक्षित कर होनहार और काबिल बनाया और अविरल गौसेवक सम्मान गिरिजा शंकर तिवारी को अपनी निस्वार्थ भावना के तहत गौ धन की सेवा के लिए प्रदान किया गया। डॉ. संगीता सिंह ने दोनो के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अंशु जैन

द्वारा किया गया। वर्णित अग्रवाल ने त्यौहारों से संबंधित क्विज किया जो बहुत रोचक रहा। शाखा के संरक्षक डॉ. सत्येंद्र मित्तल ने अविरल शाखा के आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। सचिव ने प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट पढ़कर सभी का आभार जताया। इस अवसर पर शाखा सदस्य प्रदीप, सुनील जैन, दीपक अग्रवाल कोषाध्यक्ष, श्रीमती सुगंध जैन, रीति वर्मा, सतीश, राजीव गोयल, अनिल माहेश्वरी, विजय कुमार नवनीत वर्मा, राधेश्याम, संदीप, पंकज, पियूष, मुकुल गर्ग, वैभव सिंह, अभिषेक, भारत, बिरप्रकाश झा, नितिन गर्ग, रोहित शर्मा, दिनेश सैनी, वी.आर. गुप्ता, राजेंद्र गिरी, विपुल, अंजलि गर्ग, रमा गुप्ता, नीता मित्तल, आभा गर्ग, निशा, ममता, दीपाली, सीमा, अंजू, अनुपमा, सविता, सरिता, विमलेश आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share