रुड़की।
आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र के थिथकी गांव में पूर्व में पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्ट्री से फरार अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी कुरड़ी थाना मंगलौर को तड़के (अलसुबह) छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात रहे कि उक्त अभियुक्त पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी से अन्य शराब बनाने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। आबकारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त द्वारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विभिन्न मार्का की नकली शराब को बनाया जा रहा था।
इसकी सूचना मिलने पर आबकारी विभाग ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की थी, तभी से अभियुक्त विपिन फरार चल रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार, उप आबकारी निरीक्षक हसनैन रजा जाफरी, प्रधान आबकारी सिपाही राजेंद्र श्रीवास्तव, सिपाही इस्तुखार हसन, दीपक भट्ट, भूपेंद्र सिंह, आशीष नेगी, बिना चौधरी आदि शामिल रहे।