रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज अशासकीय विद्यालय प्रबन्धक एसोसिएशन द्वारा नेशनल कन्या इण्टर काॅलेज धनौरी में जिला पंचायत सदस्य, ब्लाॅक प्रमुख, निर्वाचित प्रबन्धकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गांधी महिला शिल्प विद्यालय इण्टर काॅलेज की प्रबन्धक डाॅ. कल्पना सैनी को राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर प्रबन्धकों ने उनका भी सम्मान किया। साथ ही चयन आयोग के गठन तथा भर्तियों पर रोक का भी विरोध किया गया।
सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डाॅ. कल्पना सैनी ने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ है, जिसके बिना मनुष्य पशु समान है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अशासकीय विद्यालयों के अद्वितीय योगदान की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुये कहा कि अशासकीय विद्यालयों में सरकार के सहयोग के बिना भी सभी सुविधायें उपलब्ध है तथा इनका परीक्षाफल उच्चकोटि का रहता है। उन्होंने अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं का शासन स्तर से शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन प्रबन्धको को दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर अशासकीय विद्यालयों की तकनीकी खामियों को दूर कराया जायेगा। अशासकीय विद्यालय प्रबन्धक एसोसिऐषन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी एडवोकेट ने कहा कि सरकार बार-बार अशासकीय विद्यालयों में हो रही नियुक्तियों में घोटाले का आरोप लगाती है, जबकि आज तक एक भी विद्यालय में गडबडी की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाये गये सभी आयोग संदेह के घेरे में है तथा उनमें घपलेबाजी लगातार पकडी जा रही है। एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक चन्द्र मोहन पयाल ने कहा कि 75 प्रतिशत से अधिक बच्चों को अशासकीय विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा रही है, जिसके बदले में सरकार वेतन के अलावा इन विद्यालयों को एक फूटी कौडी भी नहीं देती। प्रांतीय महामंत्री विमल नेगी ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों के साथ सरकार का रवैया हमेशा सौतेला रहा है तथा इन विद्यालयों में पढ रहे बच्चों के साथ खुलेआम पक्षपात किया जा रहा है, जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने चयन आयोग के गठन तथा भर्ति प्रक्रिया पर रोक का जोरदार विरोध किया। जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल ने अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं को लेकर एक मांगपत्र राज्यसभा सांसद को सौंपा, जिसमें नियुक्ति प्रक्रिया में साक्षात्कार के अंक पूर्व की भांति 25 करने तथा प्रबन्ध समितियों का कार्यकाल 5 वर्ष करने की मांग की गयी। जनपदीय संरक्षक राजकुमार चैहान तथा उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बिना सूने बडे विद्यालयों में आउट सोसिंग के माध्यम से शीघ्र नियुक्ति का अधिकार प्रबन्धतंत्र को देने की मांग दोहरायी। जिला संरक्षक राजकुमार चैहान ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों में पढ रहे छात्रांे को भी राजकीय विद्यालयों की भांति टेबलेट व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाये। राष्ट्रीय इण्टर काॅलेज रोहालकी के प्रबन्धक जयंत चैहान, राजा महेन्द्र प्रताप विद्यालय इण्टर काॅलेज नारसन के प्रबन्धक अरविन्द्र राठी के जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने तथा कुंवर प्रभा इण्टर काॅलेज लालढांग के प्रबन्धक डाॅ. हर्ष कुमार दौलत को लक्सर ब्लाॅक प्रमुख निर्वाचित होने पर शाॅल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गांधी महिला शिल्प विद्यालय इण्टर काॅलेज की प्रबन्धक डाॅ. कल्पना सैनी को निर्विरोध राज्यसभा संासद चुने जाने पर एसोसिएशन द्वारा उनका भी सम्मान किया गया। नेशनल कन्या इण्टर काॅलेज धनौरी के प्रबन्धक व एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य आदेश सैनी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. घनश्याम गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजबाला देवी, संजय सैनी एडवोकेट, ताराचन्द सैनी एडवोकेट, दीपक पोखरियाल, जगतराम डबराल, कीरत सिंह, मनोज शर्मा, महावीर मेहता, पी0एस0 फर्सवाण, सुरेश गर्ग, ऋषिपाल सैनी, सतबीर खटाना, सुभाष शुक्ला, चन्दन सिंह, एन.वी. ठाकुर, मुकेश कंडवाल, दिगम्बर प्रसाद जैन, समय सिंह सैनी, अमित गोयल, मनीत चड्ढा, मोहनचन्द्र हथेली, अशोक रतूडी, आदि मौजूद रहे।