रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
मंगलवार को रात्रि 8:16 बजे कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा आरटी सेट के माध्यम से बताया गया कि गंगनहर किनारे भागीरथी कुंज के पास झाड़ियों में आग लगी है, जो आवासीय बस्ती की ओर बढ़ रही है। सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट रुड़की प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भजन सिंह के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल के लिए कोई भी वाहन व पैदल का रास्ता ना होने के कारण वाहन को भागीरथी कुंज कॉलोनी के अंदर सड़क किनारे पर खड़ा किया ओर नहर किनारे स्थित सेवानिवृत्त कर्नल एन पी शर्मा के आवास के पिछले गेट को खोलकर यूनिट के कर्मचारी पैदल घटनास्थल पर पहुंचे एवं उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया। साथ ही आग को आवासीय बस्ती की ओर बढ़ने से भी रोका। उक्त आग आवासीय बस्ती के लिए भी खतरा बन सकती थी। आग से झाड़ियां एवं सूखे पत्ते आदि जल गए थे। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के दौरान थाना गंगनहर से चेतक पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। सेवानिवृत्त कर्नल ने भी फायर यूनिट की कार्रवाई की प्रशंसा की। अग्निशमन कार्यों के उक्त घटना के संबंध में द्वारा आरटी सेट कंट्रोल रूम रुड़की एवं एमडीटी के माध्यम से 112 को भी अवगत कराया गया। अग्निशमन टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा, फायरमैन सुनील कुमार बंदोंलिया शामिल रहे।