Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / विधायक निधि से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का विधायक फुरकान अहमद ने किया फीता काटकर उद्घाटन

विधायक निधि से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का विधायक फुरकान अहमद ने किया फीता काटकर उद्घाटन

कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने विधानसभा क्षेत्र के पिरान कलियर में वार्ड-1 और बढेडी राजपूताना गांव में विधायक निधि से बनने वाली सड़को का फीता काटकर का उद्घाटन किया।
बुधवार को कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने वार्ड एक नगर पंचायत पिरान कलियर में अहसान की दुकान से पप्पू के मकान तक और बढ़ेडी राजपूताना गांव में अनवर के मकान से चंदू के मकान तक विधायक निधि से करीब 16 लाखों रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाईल से बनने वाली सड़को का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि क्षेत्र में लगातार क्षतिग्रस्त सड़को का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव मोहल्ले और कस्बे में सड़क, नाली, हैंडपंप, बिजली आदि के विकास कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। जिस क्षेत्र में कार्य नहीं हुए वहां भी कार्य किया जायेगा। जनता का पैसा जनता के हित मे खर्च होगा। जो वादे किए गए उन्हें पूरा किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जारी रहेंगे।जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है उसे टूटने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान नफ़ीस कुरैशी, रहीस कुरैशी, साजिद कुरैशी, इस्तेकार प्रधान, सभासद नाज़िम त्यागी, सलीम पीरजी, कल्लू त्यागी, पप्पू मलिक, सफीक मलिक, इमरान मलिक, खालिद साबरी तसव्वर कुरेशी, अनीस कुरेशी, तनवीर साबरी ,निहाल साबरी, शादाब, टीपू, वसीम, इंतजार राणा, नोमान, अरशद पिरजी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share