रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नंद विहार स्थित जीवनदीप एकेडमी में विजयदशमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आतंकवाद और भ्रष्टाचार रुपी रावण का दहन कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया। कार्यक्रम में वृंदावन से पधारी महामंडलेश्वर साध्वी राधा सरस्वती ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही तथा भारत जैसे भाई प्रेम तथा त्याग को जीवन में अपनाने के लिए कहा। विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट वीरेंद्र गर्ग ने छात्रों को प्रभू श्रीरामचंद्र भगवान के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के कोषाध्यक्ष प्रवीण सब्बरवाल ने सत्य तथा अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश विद्यार्थियों को दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य दीपक गोस्वामी ने भ्रष्टाचार और आतंकवाद समाप्त करने का संदेश दिया। रामलीला का मंचन भी किया गया। तत्पश्चात रावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापिका श्रीमती मनीषा त्यागी, पुष्पा रावत, नीलम कश्यप, बबीता सैनी, सुदेश, कुमारी आकांक्षा, काजल, सविता, महिमा, सपना सैनी, निशा, वैशाली, छात्र वर्ग से रोशन रावत, आयुष रावत, राजन, अंजलि, आर्यन, शिवम, राधिका, सोनाली, लक्षित, आयुष कुमार, सिया आदि मौजूद रहे।