कलियर।  ( मुजम्मिल सिद्दकी ) चांद रबिउल अव्वल की छः तारीख के मद्देनजर जंगल वियेंबान मंे दरगाह हजरत शाह मन्सूर (रह.) के सालाना उर्स के मौके पर गुलशाद सिद्दीकी ने हर साल की तरह महमूदपुर से सैकड़ों अकीकतमन्दो के साथ चादर पेश की।
उर्स में आने वाले जायरीनों ने दरगाह हजरत शाह मन्सूर (रह.) के रोजे मुबारक पर फूल व चादरपोशी कर मुल्क में अमन-चैन और शांति की दुआएं मांगी। दरगाह हजरत शाह मंसूर के खादिम सलमान सिद्दीकी ने बताया कि शाह मन्सूर एक जंगल वियेबान में छोटा गांव बसा हुआ हैं और यहा पर काफी वर्षो से दरगाह हजरत शाह मन्सूर (रह.) का सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं। उन्होंने बताया कि आज चांद रबीउल-अव्वल की छह तारिख के मौके पर इस बार भी दरगाह हजरत शाह मन्सूर (रह0) का सालाना उर्स मनाया जा रहा है। उर्स में देश के अलग-अलग राज्यों से सर्वसमाज के लोगों ने पहुंचकर मन्नते मांगी है। उर्स मंे महफिले मिलाद व लंगर का भी आयोजन किया गया। वही महमूदपुर के सभासद गुलशाद सिद्दीकी के नेतृत्व मंे पैदल जत्था दरगाह शाह मन्सूर पर पहुंचा और दरगाह पर जियारत कर दुआएं मांगी। पैदल यात्रा में हसरत अली, बब्लू, इस्तेकार, शब्बू, तोशिफ आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share