रुड़की। ( बबलू सैनी ) श्री जीवनमुक्त प्रेम मंदिर सिविल लाइन में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर के बाहर मां वैष्णों का सुंदर दरबार सजाया गया व श्री खाटू श्याम जी के भजन कीर्तन निष्काम जागरण मंडल की ओर से कराये गये। इस अवसर पर मंदिर परिसर में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा बताया गया कि 2 वर्षों से कोविड-19 में मंदिर में किसी भी प्रकार का कोई धार्मिक कार्यक्रम
आयोजित नहीं किया गया था। परंतु अब कोविड-19 की रफ्तार कम होते ही फिर से मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां जैसे भारत माता, राम दरबार, राधा-कृष्ण, कैलाश पर्वत की झांकियां श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में लगाई गई। जिसमें मंदिर समिति से जुड़े परिवार के बच्चों ने भाग लिया। मंदिर में भगवान श्री लड्डू गोपाल की भी झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें पालकी में बैठे भगवान लड्डू गोपाल को श्रद्धालुओं ने झूला झुलाया। इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रधान विनोद सचदेवा, उप प्रधान इंद्र राज आहुजा, सचिव राजेश नरूला, हरीश आहूजा, उप सचिव सुरेंद्र मेंहदीरत्ता, कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र आहूजा, सदस्य दर्शन लाल नरूला, डॉ. विनय आहूजा, प्रमोद कीर, राजन अहूजा, संजीव कुमार गुलाटी, संजय अहूजा आदि मौजूद रहे।