रुड़की।  ( बबलू सैनी ) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर केंद्रीय विद्यालय-2 पूरी तरह कृष्णमय रहा और विद्यालय के बच्चों ने ‘जित देखूं तित लाल’ की उक्ति को पूरी तरह चरितार्थ कर दिखाया। विद्यालय में प्रार्थना सभा के साथ ही एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों कृष्ण एवं राधा चहकते हुऐ नजर आये। विद्यालय के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक श्रीकृष्ण एवं राधा के परिधान एवं रुप धारण करके जन्माष्टमी के पर्व को रोचक बना दिया।
ज्ञात रहे कि इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन मनाई गई। विद्यालय में 18 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा के साथ ही बच्चों ने श्रीकृष्ण एवं राधिका से संबंधित गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये। विशेष तौर पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने उत्साह के साथ पीले वस्त्रों, मोर मुकुट एवं बांसुरी तथा वैजयंती माला के साथ कृष्ण के रुप में आकर विद्यालय के माहौल को भक्ति से सराबोर कर दिया। वहीं बालिकाओं ने इस अवसर पर राधा एवं यशोदा के रुप में प्रस्तुतियां दी। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका श्रीमति सीमा अग्निहोत्री के नेतृत्व में 100 से अधिक बच्चों ने न केवल अपने कक्ष सजाये, बल्कि विद्यालय के झूला पार्क में भी जन्माष्टमी का महोत्सव नजर आ रहा था। झूला पार्क में विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने कृष्ण एवं राधा बने हुये बच्चों को स्वयं झूला झुलाया। इससे पूर्व प्रार्थना सभा में उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण भारतवर्षा की कर्म प्रधान संस्कृति के प्रधान नायक हैं तथा उनका जीवन चरित्र एवं कर्म सदा ही उन्नति की ओर ले जाने वाला रहा हैं। उन्होंने बच्चों से आहवान किया कि मैं कृष्ण के गीता उपदेशक के स्वरुप का अनुसरण करते हुए कर्म को ही अपने जीवन का लक्ष्य बनायें। इस अवसर पर श्रीमति प्रियंका सिंघल, शाल्वी गुप्ता, सविता वर्मा, आकांक्षा सक्सेना, कंचन गुप्ता, स्वीटी, विजया, अचला गर्ग, पुरूषोत्तम शर्मा, घनश्याम बादल, विकास शर्मा एवं हरीश चंद्र भट्ट आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share