रुड़की। ( बबलू सैनी ) शुक्रवार को सुबह 7ः00 बजे इकबालपुर शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र लम्बी विशिल बजने के साथ ही समाप्त हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए इकबालपुर मिल के प्रबन्धक मंडल ने बताया कि वर्तमान सत्र में मिल द्वारा 63 लाख 92 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की गई। जो पिछले वर्ष के मुकाबले 13 लाख 92 हजार अधिक हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि फरवरी माह का संपूर्ण भुगतान कर दिया गया हैं तथा अगले सप्ताह मार्च माह का भुगतान शुरू करेंगे। ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। वहीं प्रबन्धक मंडल ने बताया कि पेराई सत्र शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, किसानों व श्रमिकों का बड़ा सहयोग रहा। इसके लिए वह सभी का आभार प्रकट करते हैं। साथ ही क्षेत्र के सभी किसानों से आहवान किया कि वह अगैती प्रजाति का गन्ना ही अपने खेतों में अच्छी तकनीक से बोयें ताकि उन्हें अपनी फसल का अच्छा लाभ मिल सके। साथ ही कहा कि रिजेक्ट प्रजातियों को न बोयें, ऐसे गन्ने की मिल खरीद नहीं करेगा। इस दौरान मिल के अध्यक्ष पंकज गोयल, सीजीएम सुरेश कुमार शर्मा, जीएम बीएन चौधरी, गन्ना महाप्रबन्धक ओमपाल सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।