रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रुड़की से इकबालपुर की ओर जाने वाला सड़क मार्ग सरकड़ी गांव में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं। बताया गया है कि यहां पानी की टंकी की पाईप लाईन का कार्य चल रहा हैं और उसे देखते हुए कुछ मजदूरों ने इंटरलाॅकिंग सड़क को ही फाड़ डाला। इस सड़क पर अब दुर्घटना होने का अंदेशा पैदा हो गया है। क्योंकि इस रास्ते से हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं। सड़क टूटने के कारण यहां किसी भी समय कोई भी घटना हो सकती हैं। दरअसल लोनिवि द्वारा पिछले वर्ष इस सड़क का निर्माण कराया गया था। यहां बार-बार सड़क टूटने के कारण इसे इंटरलाॅकिंग टाईल्स से बनाया गया, ताकि राहगीरों को आने-जाने में परेशानी न हो। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पाईप लाईन का काम चल रहा हैं और उक्त कर्मियों द्वारा सड़क के बीच में से इंटे उखाड़कर यहां पाईप लाईन डालने का काम किया जा रहा हैं। लोनिवि के अधिकारियों को सड़क उखाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि रास्ता बाधित न हो सके।