रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सुनहेटी आल्हापुर में प्रधान पति पाल्लू ने कुछ लोगों के साथ मिलकर हाल ही में बनाई गई इंटरलाॅकिंग टाईल्स सड़क को उखाड़ दिया। इस संबंध में संबंधित ठेकेदार द्वारा इकबालपुर चैकी पर दी गई तहरीर में बताया कि जिपं द्वारा उन्हें ढाई सौ स्कवायर मीटर सड़क बनाने का ठेका दिया गया था। यह सड़क उन्होंने साढै चार लाख रुपये की कीमत से हाल ही में बनाकर तैयार की थी। ठेकेदार का आरोप है कि वर्तमान प्रधान पति ने साजिशकर रात को इस सड़क को उखड़वा दिया, जिससे उन्हें भारी नुकसान पहंुचा। इस संबंध में जिपं अध्यक्ष को भी अवगत कराया गया हैं। चैकी में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।