रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के उपलक्ष में श्रीमति नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल व ब्राइट किड्स प्ले स्कूल अशोकनगर ढण्डेरा में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक हर्ष प्रकाश काला एवं प्रधानाचार्या श्रीमति कुसुम काला ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रबन्धक हर्ष प्रकाश काला ने बच्चों को राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने एवं देश को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए अनुशासित रहकर अपना अध्ययन करने का आहवान किया। जिससे हम देश की उन्नति में सहयोग कर सके। प्रधानाचार्या ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने का आहवान किया। वहीं उप-प्रधानाचार्य डाॅ. विनीत काला ने बच्चों को अपने अच्छे संस्कारों को सम्मानित करने एवं अपनी संस्कृति सभ्यता को अपनाने एवं राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को समझने पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश, प्रिंस, अंजली, आदित्य, आदित्य मालासी, अभय और अभिनव ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान स्कूल प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति का गीत माही, गरिमा, देवांशी, मनीषा, पायल, वैष्णवी व अभिनव ने सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं यूकेजी कक्षा के छात्र प्रत्यक्ष कौशिक द्वारा सुंदर कविता प्रस्तुत की गई तथा भाषण की प्रस्तुति अंशुमन व आदित्य ने दी। इस दौरान इशिता, ऋषिका देवरानी, गुंजन, वैष्णवी, अर्पिता, राखी, तन्वी, अवनी आदि द्वारा सामूहिक नृत्यगान भी प्रस्तुत किया गया, जिसे अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। बाद में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share