रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
एक तेज गति से दौड़ रही कार ने कई दुपहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं एक दो लोगों के घायल होने की भी खबर है। कार चालक की मौके पर लोगों ने घेर कर जमकर धुनाई की। वही कार में भी तोड़फोड़ कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस कार और चालक को कोतवाली ले गई।
बताया गया है कि एक एचआर नंबर के ऑल्टो कार चालक ने सबसे पहले रामपुर चुंगी के समीप एक दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें दो लोगों को चोटें आई। उसके उक्त चालक ने सिविल अस्पताल पर एक बाईक को अपनी चपेट में लिया। इतना ही नही गाड़ी तेज गति से दौड़ते हुए आवास विकास के समीप एक्सिस बैंक के पास आ पहुंची। जहां खड़ी करीब दर्जन भर बाईकों को अपनी चपेट में लेते हुए कार ने क्षतिग्रस्त कर दिया। यहां एकत्र होकर लोगों ने कार चालक की घेराबंदी कर दी और फिर उसकी जमकर धुनाई कर डाली। इसके साथ ही कार में भी तोड़फोड़ की गई। सूचना के करीब 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। कार चालक शराब के नशे में धुत बताया गया है और गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का सलेमपुर निवासी है। पुलिस मौके से क्षतिग्रस्त बाईकों और कार को भी अपने साथ ले गई। वहीं इस पूरे हादसे के दौरान हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल रहा।