रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
रामकृष्ण मिशन हरिद्वार और रामकृष्ण सेवा आश्रम समिति रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र, हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरिया निशंक, एम्स ऋषिकेश की डायरेक्टर डॉक्टर मीनू सिंह और रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द महाराज ने द्वीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मदरहुड यूनिवर्सिटी, हरिद्वार यूनिवर्सिटी, मां सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद, तक्षशिला इंटर कॉलेज बहादराबाद, बाल विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-2, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज रुड़की, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के बच्चों ने अपने-अपने पारितोषिक और प्रमाण पत्र अतिथियों से प्राप्त किये। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और सूर्य नमस्कार एवं योग के आसन का भव्य प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी में विभिन्न कॉलेज और विद्यालयों के बच्चों ने पिछले सप्ताह प्रतिभाग किया था, उनमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले और उनके शिक्षकों को आज कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। रामकृष्ण सेवा आश्रम समिति से डॉ. राजकुमार उपाध्याय, पुनीत चौधरी, बृजमोहन सैनी और समिति की टीम ने प्रश्नोत्तरी मिशन के संतों ने सभी बच्चों को परिसर भ्रमण कराया और यहां चल रहे सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। स्वामी मोहनआनंद ने रामकृष्ण मिशन के उद्देश्य व सांसद डॉ. निशंक ने कहा कि भारत एक युवा देश है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताएं मार्ग पर सबको चलना चाहिए। जब तक अपना उद्देश्य ना पूरा हो, तब तक निरंतर अपने निर्धारित रास्ते पर चलते रहो। उन्होंने फिर कहा कि 20 कॉलेज के चुने हुए छात्र-छात्रा यहां उपस्थित हुए है, इनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। शहर के गणमान्य व्यक्तियों में महंत गुरमीत सिंह, मदरहुड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. दीपक, मनु शिवपुरी, जगदीश लाल पाहवा, ग्रीन मैन हरीश बघेल, गोकुल सिंह आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share