कलियर।  ( बबलू सैनी ) क्षेत्र के माजरी गांव में स्थित शिव बाबा इंटर कॉलेज में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य रविन्द्र सैनी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता जय भगवान सैनी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत् हाईस्कूल व इंटर के छात्रों को भी टेबलेट के लिये दी जा रही 12 हजार रुपये की धनराशि देने की मांग की।
प्रधानाचार्य रविन्द्र सैनी ने कहा कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र भी 2022 में होने वाली बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में लगे है। उनके पास भी संसाधनों की कमी है, इसलिये इस सुविधा का लाभ मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को भी मिलना चाहिये। मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का प्रदर्शन भी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ रहता है। अगर इन छात्रों को इस योजना से वंचित रखा जाता है, तो यह उनके साथ असमानता पैदा करता है। इसके बाद कॉलेज में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका ज्योतिबा बाई फुले की जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भाजपा नेता जय भगवान सैनी ने माता ज्योतिबा बाई फुले की जयंती पर छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया तथा कहा कि माता ज्योतिबाबाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका थी, जिन्होंने समाज सुधार, मराठी कवियत्री, स्त्री अधिकारों व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये थे। इसलिये हमें ऐसी महान विभूति के पदचिन्हों पर चलकर उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य रविन्द्र सैनी की ओर से उन्हें दिए गए ज्ञापन पर आश्वासन दिया कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को यह ज्ञापन सौंपकर वार्ता कर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्रों को भी इस सुविधा का लाभ दिलाने के प्रयास किये जायेंगे। इस दौरान गणमान्य लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share