रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) चौधरी हरचंद सिंह आत्माराम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्रा इंस्टिट्यूट आयुर्वेद रुडकी में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम मंे दोनों ही महापुरुषों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई व उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला देहरादून के निर्देशन में क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद के शिक्षकों की संयुक्त कमेटी के सदस्यगण डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. शैरोन प्रभाकर, डॉ. योगेश, डॉ. भूमि सोनी, डॉ. अंकित त्यागी के संयोजन में किया गया। कार्यकम के नोडल अधिकारी डॉ. योगेश सिसोदिया ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशन में पांच दिवसीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य प्रशिक्षण, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। दो अक्टूबर महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर निबन्ध प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों प्रोत्साहन प्रमाण पत्र भेंट किये गए। प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप कुमार ने छात्रों को देश के महानपुरुषों के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आहवान किया। कार्यक्रम का सकुशल संचालन अंगद तंत्र विभाग अध्यक्षा डॉ.शैरोन प्रभाकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अनुरिता गुप्ता, डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा, डॉ. रजनीकांत, डॉ. चारु शर्मा, डॉ. भूमि, डॉ. नेहा, डॉ. दीपिका वर्मा, डॉ. श्रेशी भारद्वाज, डॉ. गरिमा, डॉ. आशीष, डॉ. मयंक विश्नोई, डॉ. सरोज पांडेय,  संजय सैनी, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share